Site icon Prayagraj/Allahabad Website City Fort, History, Facts, Places To Visit – Explore Allahabad Apna Prayagraj – Prayagraj News in Hindi (प्रयागराज समाचार) – Read Latest Prayagraj News Headlines today from Prayagraj Local News & Information Website. Find Prayagraj Complete Information – Most Trusted Website of Prayagraj प्रयागराज की वेबसाइट

Amitabh Bachchan: बिग-बी को इलाहबाद में मिले थे 4 हजार Kiss वोट

Amitabh bachhcan election kiss vote allahabad prayagraj

Amitabh Bachchan: बिग बी को इलाहबाद में मिले थे 4 हजार Kiss वोट

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 5 दशक से पर्दे पर जलवा बरकरार है. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग है. अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया में 70 के दशक से सक्रिय हैं. उन्होंने हर उम्र के लोगों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है.

एक वक्त ऐसा भी आया जब बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) राजनीति (Politics) में उतर आए. वो दौर 1984 का था. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के बेहद करीबी रहे अमिताभ को चुनाव लड़ने के लिए राजीव गांधी ने ही तैयार किया था.

 

हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ लड़ा था चुनाव

आखिरकार 1984 के लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन (Big-B Amitabh Bachchan) राजनीति के अखाड़े में उतरे.वह चुनाव कांग्रेस के (Congress) टिकट पर इलाहाबाद (Prayagraj/Allahabad) से लड़े. बच्चन का मुकाबला कांग्रेस के पुराने मंझे हुए नेता हेमवती नंदन बहुगुणा से था.1984 के लोकसभा में कांग्रेस ने अमिताभ को टिकट दे दिया और हेमवती बहुगुणा (Hemwati Nandan Bahuguna) लोक दल से मैदान में थे.

हेमवती नंदन बहुगुणा के मुकाबले में जब अमिताभ बच्चन को कांग्रेस ने उतारा तो यह चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया था. हालांकि अमिताभ तब तक सुपर स्टार बन चुके थे लेकिन बहुगुणा की तुलना में राजनीति के नए खिलाड़ी थे.
इसलिए उस वक्त यह कहना बेहद मुश्किल था कि किसकी जीत होगी?

आखिर चुनाव के नतीजे आए और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन (Super Star Amitabh Bachchan) ने ने दिग्गज नेता को एक लाख 87 हजार रिकॉर्ड वोटों के अंतर से हराकर ऐतिहासिक वोटों से अपनी जीत दर्ज की.

फैंस की दीवनगी दिलाई ऐतिहासिक वोट

लेकिन मतगणना में एक दिलचस्प वाकया हुआ जो अमिताभ बच्चन की ख्याति और उनके अभनिय की लोगों में दीवनगी बयां कर रही थी.

दरअसल मतगणना के दौरान अमिताभ बच्चन के करीब चार हज़ार वोट रद्द (Invalid Vote) हो गए. इन वोटों पर लिपस्टिक (Lipstic) से किस ( Kiss Mark) के निशान बने हुए थे. दरअसल ये सुपर स्टार के फैन्स महिलाओं /लड़कियों के वोट थे जिन्होंने मतपत्र पर मुहर के बजाये Kiss Mark लगाकर वोट डाला था.

हालांकि ये अलग बात है कि अमिताभ बच्चन ने ऐतिहासिक वोट से जीतने के बाद भी संसद का कार्यकाल पूरा नहीं किया और 1988 में सांसदी छोड़ दी थी. उन्होंने न सिर्फ सांसदी छोड़ी बल्कि राजनीति से हमेशा-हमेशा के लिए तौबा कर गए. वह इसे अपनी सबसे बड़ी भूल बताते हैं.
लेकिन उनके नाम पर पड़े वो Kiss Vote इतिहास में दर्ज हो गए.

Zero Road: ऐसी सड़क जिसका नाम किसी नेता,अभिनेता पर नहीं बल्कि जीरो है,जानिए ऐसा क्यों?

Exit mobile version