Site icon Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

Air Show Prayagraj: एयर शो में प्रयागराज नहीं आएंगे सीएम योगी,ये होंगे शामिल

up cm yogi adiyanath

Air Show Prayagraj: एयर शो में प्रयागराज नहीं आएंगे सीएम योगी

प्रयागराज में आयोजित एयर शो में (Air Show Prayagraj) मुख्यमंत्री नहीं आएंगे. शुक्रवार के नंदी से मुलाकात पर सीएम योगी (UP CM Yogi Adityanath) ने कार्यक्रम में अपनी अनुपस्थिति को लेकर नंदी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नामित किया.

उत्तराखण्ड में रहेंगे योगी

दरअसल, योगी आदित्यनाथ उत्तराखण्ड में मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में शामिल होने के लिए गए हैं. उनकी वापसी रविवार को शाम तक होनी है. इसलिए कार्यक्रम में उपस्थित न होने की दशा में उनके प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को नामित किया है.

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भी आगमन पर असममंजस की स्थिति है. दरअसल, शुक्रवार को हुए फाइनल रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन करने वाले उद्घोषक ने एक भी बार रक्षामंत्री का नाम नहीं लिया.

 

ये होंगे शामिल

राज्यपाल आनंदी बेन, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी , मंत्री लोक निर्माण विभाग उप्र. जितिन प्रसाद, विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह,विधायक शहर उत्तरी हर्ष वर्धन वाजपेयी,सांसद रीता बहुगुणा सांसद केशरी देवी,महापौर गणेश केसरवानी आदि के शामिल होने की उम्मीद है.

 

Exit mobile version