Air Port Prayagraj: 173 करोड़ में हो रहा एयरपोर्ट का पुनर्विकास,जानें क्या रहेगा खास ?

0
prayagraj airport renovation mahakumbh

Air Port Prayagraj: 173 करोड़ में हो रहा एयरपोर्ट का पुनर्विकास,जानें क्या रहेगा खास ?

महांकुभ (Mahakumbh) के चलते प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) का विस्तारीकरण शुरु हो चुका है. इसकी योजना पिछले साल बनाई गई थी.अब कागजी प्रक्रिया पूरी होने का बाद बंगलुरू की विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड नाम की फर्म ने एयरपोर्ट पर काम शुरु कर दिया है.

प्रयागराज एयरपोर्ट (Air Port) का मौजूदा बिल्डिंग 67 सौ वर्ग मीटर में है इसी के बगल 9500 वर्ग मी. की नई बिल्डिंग बननी है. नए टर्मिनल बिल्डिंग में साढ़ें पांच सौ यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इसमें 3 एयरोब्रिज लगाए जाएंगे.वर्तमान टर्मिनल बिल्डिंग में 350 यात्रियों की क्षमता है.

एयरपोर्ट में टर्मिनल से रन वे तक एक और टैक्सी वे का निर्माण होगा.
वर्तमान में एयरपोर्ट पार्किंग में 200 कारें खड़ी करने की व्यवस्था है. विस्तारीकरण में यहां 450 कार, 4 बस और एप पर आधारित 50 टैक्सी को आसानी से खड़ा किया जा सकेगा.
प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए 173 रुपए लगेंगे. यह कार्य अगले साल यानी दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *