Prayagraj:पिता का हत्यारा निकला कलयुगी बेटा,दिया था 5 लाख की सुपारी
Prayagraj:पिता का हत्यारा निकला कलयुगी बेटा,दिया था 5 लाख की सुपारी
- प्रयागराज 5 लाख की सुपारी देकर बेटे ने कराई पिता की हत्या
- खेत के लिए था विवाद
- प्रयागराज पुलिस ने किया पर्दाफाश
प्रयागराज (Prayagraj) के बिलासपुर गांव के निवासी मन्नालाल की पिछले सोमवार को भोर में हत्या हुई थी.
एयरपोर्ट क्षेत्र में 60 वर्षीय मन्नालाल की हत्या खेत की तरफ जाते वक्त लोहे की पाइप से पीट पीटकर की गई थी. हत्या के बाद बहन ने मृतक की पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
खेत के बंटवारे को लेकर था विवाद
मन्नालाल के पास करीब 12 बीघा खेत है और वह करीब 30 साल से बिलासपुर गांव में ही रहकर खेती करता था.
एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बेटे कल्लू को हिरासत में लिया तो बहू रोशनी ने ग्रामीणों के साथ जमकर विरोध किया. दरअसल वह पिता द्वारा खेत बेचकर पैसा एक महिला पर खर्च करने से बेहद नाखुश था.
Magh Mela:माघ मेला के प्रमुख पर्व
नाराज बेटे ने सुपारी देकर कराई पिता की हत्या
पुलिस (Prayagraj Police) ने नामजद आरोपित बेटे समेत 7 लोगों गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल पाइप और पैसे बरामद किए हैं.
पुलिस ने मीरपुर गांव के वीरेंद्र उर्फ बिन्ना, शिव प्रकाश,
भगवतपुर गांव के अनुज कुमार उर्फ अंशु, मंदर गांव के सुमित कुमार और नन्हा को गिरफ्तार कर लिया है.
चाय पीने के फायदे-नुकसान और पीते ही नींद क्यों भाग जाती है?
मृतक के बेटे कल्लू ने भगवतपुर में झोलाछाप डॉक्टरी करने वाले अपने दोस्त अजय कुमार उर्फ सुनील से पिता की हत्या की बात की. अजय ने अपराधी प्रवृत्ति के 5 युवकों को 5 लाख रुपये में मन्नालाल की हत्या की सुपारी दी.