Namo Drone Didi: प्रयागराज में नमो ड्रोन दीदियों को मिला ड्रोन
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत महिलाओं को 1000 आधुनिक ड्रोन प्रदान किए गए. इसमें से प्रयागराज (Prayagraj) को 104 ड्रोन दिए गए.पीएम मोदी ने वर्चुअल इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
खेती को बढ़ावा देने व महिलाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ड्रोन दीदी योजना के तहत इफको फूलपुर में ड्रोन वितरण सोमवार को किया गया. पूर्वाह्न करीब बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रोन दीदी को वर्चुअल संबोधित किया. इस दौरान इफको की ओर से 104 महिलाओं को ड्रोन प्रदान किए गए.
ड्रोन उड़ाने के लिए दी गई ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में लगभग 10 लाख रुपये की कीमत का ड्रोन पाकर ड्रोन दीदियां खुशी से झूम उठीं. इफको में आयोजित इस कार्यक्रम में 300 महिलाओं को ड्रोन दिया गया. इन महिलाओं को इफको पहले ही प्रशिक्षित कर चुका है. अब ये महिलाएं अपने गांव जाकर वहां किसानों को ड्रोन से खाद के छिड़काव को जागरूक करेंगी.
किसानों को ड्रोन संचालित करने के लिए प्रशिक्षण भी देंगी. ग्रामीण महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नमो ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत महिलाओं को ड्रोन दिया गया. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने सोमवार को किया. इस दौरान देश भर की एक हजार महिलाओं को ड्रोन वितरित किया गया.
300 ड्रोन वितरित
कार्यक्रम में इफको की ओर से फूलपुर (प्रयागराज) में 104 महिलाओं को ड्रोन प्रदान किए गए. इसके साथ ही बिहार के मोतिहारी में 100 तथा अन्य कार्यक्रमों के दौरान 96 समेत कुल 300 ड्रोन इफको की ओर से प्रशिक्षित महिलाओं को दिए गए.