Mahakumbh Prayagraj: मौनी अमावस्या पर 10 घंटे से अधिक समय तक स्नान करेंगे अखाड़े, सबसे पहले महानिर्वाणी के संत लगाएंगे डुबकी

0
Mahakumbh 2025 - shahi snan amrit snan timing

Mahakumbh Prayagraj: मौनी अमावस्या पर 10 घंटे से अधिक समय तक स्नान करेंगे अखाड़े, सबसे पहले महानिर्वाणी के संत लगाएंगे डुबकी

मौनी अमावस्या (Mauni Amawasya) पर्व पर अखाड़ों के संत एवं नागा संन्यासी 10 घंटे से अधिक समय तक अमृत स्नान करेंगे. सबसे पहले संन्यासी परंपरा के महानिर्वाणी एवं शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के संत सुबह 5 बजे स्नान करेंगे. इसके लिए संत अपने शिविर से 4 बजे प्रस्थान कर जाएंगे. वहीं, आखिरी में निर्मल अखाड़ा के संत दिन में 2.25 बजे से 3:05 बजे तक स्नान करेंगे. shahi sna

Hanuman Mandir Prayagraj : लेटे हनुमान जी मंदिर का रहस्य जानकर आप रह जाएंगे दंग
मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए विशेष तैयारी की गई है. मकर संक्रांति अमृत स्नान के दौरान अखाड़ा मार्ग पर श्रद्धालु भी घुस गए थे. बैरिकेडिंग भी टूट गई थी. इसके अलावा अखाड़ों के स्नान घाट पर भी श्रद्धालु पहुंच गए थे. इसे देखते हुए मौनी के लिए अखाड़ा मार्ग पर मजबूत बैरिकेडिंग की गई है. जाली भी लगाई जा रही है. ताकि, लोग बैरिकेडिंग में घुस भी ना सकें. इसके अलावा अखाड़ों के स्नान घाट का विस्तार किया गया है. इसके लिए घाट को यमुनाजी की तरफ बढ़ाया गया है. इसके अलावा घाट पर भी बैरिकेडिंग की गई है. प्रयागराज का इकलौता बिना मूर्ति वाला सिद्धपीठ मंदिर, दर्शन करने से हो जाती है मुराद पूरी

akhada snan time on mauni amavasya

 

Kumbh: कुंभ मेला कब और क्यों लगता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed