प्रयागराज ज़िला (Prayagraj district), जिसका पुराना नाम इलाहाबाद ज़िला (Allahabad district) था, भारत के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य के दक्षिणपूर्वी भाग में स्थित एक ज़िला है. इसका मुख्यालय प्रयागराज (इलाहाबाद) है, जहाँ गंगा, यमुना और ऐतिहासिक सरस्वती नदियों का संगम (Sangam) है.
यह हिन्दू धर्म का एक अति-महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है, जहाँ प्रत्येक 12 वर्षों में प्रयाग कुम्भ मेला (Kumbh Mela) आयोजित होता है.
प्रयागराज मण्डल (Prayagraj) में शामिल जिले फतेहपुर, कौशम्बी,प्रतापगढ़ और प्रयागराज हैं.
क्र०सं० तहसील का नाम
1. करछना
2. कोरांव
3. फूलपुर
4. बारा
5. मेजा
6. सदर
7. सोरांव
8. हंडिया