इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्थापना दिवस: लोकगायिका मालिनी अवस्थी को मानद उपाधि

इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्थापना दिवस: लोकगायिका मालिनी अवस्थी को मानद उपाधि
ऑक्सफोर्ट ऑफ द ईस्ट (Oxford of The East) के नाम से मशहूर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मंगलवार को अपना 138वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया. इस अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में लोकगायिका और पद्मश्री सम्मानित मालिनी अवस्थी को विश्वविद्यालय की ओर से “ऑनरोस कॉजा” (Honorary Degree) की मानद उपाधि प्रदान की गई.
सांस्कृतिक योगदान का सम्मान
मालिनी अवस्थी भारतीय लोकसंगीत की जानी-मानी हस्ती हैं. उन्होंने वर्षों से अपनी गायकी और शोध कार्यों के जरिए भारतीय लोक परंपरा, विशेषकर उत्तर भारत की संगीत विरासत को वैश्विक पहचान दिलाई. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने उनके इसी अमूल्य योगदान को मान्यता देते हुए यह उपाधि प्रदान की. इविवि 138वां स्थापना दिवस: 10 साल का सफर, जीवनभर का गौरव – AU के पूर्व छात्र ने सुनाए संस्मरण
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जिसे ‘पूर्व का ऑक्सफोर्ड’ कहा जाता है, 1887 में स्थापित हुआ था. यह विश्वविद्यालय देश को अनेक नामचीन साहित्यकारों, राजनेताओं, वैज्ञानिकों और कलाकारों की धरोहर दे चुका है.
प्रयागराज का इकलौता बिना मूर्ति वाला मंदिर, नवरात्रि में दर्शन करने का है विशेष महत्व