Prayagraj Flood – पिता की ममता: बच्चे को गोद में उठाकर बाढ़ में बने वासुदेव ,वीडियो वायरल

Prayagraj Flood – पिता की ममता: बच्चे को गोद में उठाकर बाढ़ में बने वासुदेव ,वीडियो वायरल
संगमनगरी प्रयागराज बाढ़ की चपेट में है. गंगा और यमुना का पानी लोगों के घरों पर कब्जा कर लिया है. प्रभावित इलाकों में लोगों को घर छोड़कर अपने ही शहर में नया ठिकाना खोजना पड़ रहा है. इस बीच प्रयागराज से एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक बाढ़ के पानी के बीच अपने दोनों हाथों में एक नवजात शिशु को संभालते हुए अपनी पत्नी के साथ जलमग्न रास्ते पर आगे बढ़ता नजर आ रहा है. यह दृश्य लोगों को वासुदेव द्वारा भगवान कृष्ण को यमुना पार कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कथा की याद दिला रहा है.
बाढ़ ने प्रयागराज में हालात भयावह हो चुके है.. देखिए कैसे एक शख्स वासुदेव जैसे सिर पर बच्चे को ले कर जलमग्न रास्ता पार कर रहा है…अव्यवस्थाओं के चलते भावुक करने वाली तस्वीर…
AU के प्रोफेसर ने बताया किसने रिकॉर्ड किया वीडियो
गौरतलब है कि यह मार्मिक वीडियो इंटरनेट और मीडिया पर छाया रहा और तेजी से वायरल हो गया. यह वीडियो सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय रहा. इस वीडियो के सहारे प्रयागराज स्मार्ट सिटी और कुंभ के नाम पर विकास को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार पर तंज कसते और सवाल उठाते भी देखा गया.
लेकिन इस वीडियो को किसने शूट किया यह बात तब सामने निकलकर आई जब इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज़ में फोटोग्राफी के प्राध्यापक एस के यादव ने अपने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की. उनके मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बने रहने वाले राजापुर इलाके के इस वीडियो को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर आफ मीडिया स्टडीज की बी वॉक इन मीडिया प्रोडक्शन की तीसरे सेमेस्टर की छात्रा अनामिका यादव ने खींचा है. उन्होंने स्थानीय पत्रकार पर इस वीडियो के क्रेडिट हड़पने पर नाराजगी भी व्यक्त की है.
Zero Road: ऐसी सड़क जिसका नाम किसी नेता,अभिनेता पर नहीं बल्कि ‘जीरो’ है,जानिए ऐसा क्यों?
लापरवाही या उत्साह?