Prayagraj News: मम्फोर्ड में बिक रहा था बदबूदार रसगुल्ला,नष्ट कराया

0
mumford ganj2

mumfordganj news

प्रयागराज समाचार रक्षाबंधन का पर्व आते ही बाजार में खराब मिठाइयों की बिक्री में तेजी आ गई है. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मंगलवार को मम्फोर्डगंज में नेहा स्वीट्स पर जांच की.

यहां पर बदबूदार रसगुल्ला और खस्ता बेचा जा रहा था. रसगुल्ले की कीमत लगभग 48 हजार रुपये बताई जा रही है. टीम ने रसगुल्ला मौके पर नष्ट कराया और दुकान में व्यवस्था सुधारने तक बिक्री पर रोक लगा दी है.

apna prayagraj

मंगलवार के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वितीय ममता चौधरी के नेतृत्व में टीम शहर के तमाम इलाकों में पहुंची. मम्फोर्डगंज में नेहा स्वीट्स पर टीम को खराब रसगुल्ला मिला. इसे न तो ढककर रखा गया था और न ही आसपास सफाई थी. टीम के सदस्यों ने जब इसे सूंघा तो बदबू आ रही थी. रसगुल्ला मौके पर ही नष्ट कराया गया.
दुकानदार को नोटिस देकर बिक्री पर रोक लगा दी गई है. जब तक यहां पर साफ-सफाई नहीं होगी और ताजे व हाईजेनिक उत्पाद नहीं बेचे जाएंगे,बिक्री नहीं होगी.यहां पर बुधवार को पहुंचकर टीम एक बार फिर जांच करेगी.

prayagraj updates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *