चाहे जितनी ताकत लगाए विपक्ष,भाजपा की ही बनेगी सरकार- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

0
केशव प्रसाद मौर्य

श्रृंग्वेरपुर गांव चौपाल में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निषाद राज पार्क का लोकार्पण किया. कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष चाहे जितना जोर लगा ले,बीजेपी की ही सरकार बनेगी……

गांव चौपाल मे श्रृंग्वेरपुर पहुचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद

सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya)ने श्रृंग्वेरपुर (Shrinverpur) में गांव चौपाल में हिस्सा लिया. उनके साथ फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्या और जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह और पूर्व विधायक दीपक पटेल, शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडे और जिलाध्यक्ष भाजपा गंगापार कविता पटेल के साथ हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

श्रृंग्वेरपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

निषादराज पार्क का लोकार्पण

डिप्टी सीएम ने श्रृंग्वेरपुर धाम (Shringverpur Dham) में नवनिर्मित निषादराज पार्क का लोकार्पण किया. उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या का इस धाम से अटूट नाता रहा है. लोगों का मानना है कि केशव मौर्या ने श्रृंग्वेरपुर धाम के लिए जो विकास कार्य किया है. क्षेत्र के लोग उनका आभार जताते हैं.

Air Force Day 2023: प्रयागराज एयर शो

आज गांव चौपाल में पूरे रौ में नजर आये डिप्टी सीएम ने विपक्षियों द्वारा लाख अफवाह फैलाने के बावजूद भी भाजपा सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार बनने के बाद लूटने वाले हाथ अब अपने बचाव का रास्ता ढूंढ रहे है. विपक्ष चाहे जितना ताकत लगा ले सरकारी बनेगी बीजेपी की ही.

Mahakumbh 2025: 25 सेक्टर में बसेगा महाकुंभ,ब्लू प्रिंट तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed