Shakti Dubey UPSC CSE Topper: प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप, बढ़ाया प्रयागराज का मान

0

Shakti Dubey UPSC CSE Topper: प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप, बढ़ाया प्रयागराज का मान

प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे ने UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शक्ति दुबे ने एयर इंडिया 1 के रूप में अपना स्थान बनाया और अपनी कठिन मेहनत, समर्पण, और लगन के साथ यह सफलता प्राप्त की…

शक्ति दुबे का यह ऐतिहासिक सफलता उनके परिवार, दोस्तों और पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है. उनके इस प्रयास ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादा मजबूत हो तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। शक्ती की सफलता ने न केवल प्रयागराज बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में UPSC की कठिन परीक्षा को पार करने की प्रेरणा दी है…

उनकी सफलता यह संदेश देती है कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने से कोई भी मंजिल पाई जा सकती है…शक्ती ने अपने संघर्ष, समर्पण और निरंतर प्रयासों से यह साबित कर दिया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं..

इस सफलता पर उनके परिवार और मित्रों ने खुशी व्यक्त की और आगामी समय में उनके और भी महान कार्यों की उम्मीद जताई..

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम आज घोषित हुए… इसमें शक्ति दुबे, हर्षिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग ने टॉप तीन स्थान हासिल किए….

इलाहाबाद प्रयागराज संगम पर शायरी – काश बिछड़ जाता तेरी यादों से, किसी कुंभ के मेले में

 

साइंस से लेकर सिविल सर्विस तक का सफर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहला स्थान प्राप्त करने वाली शक्ति दुबे ने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर कोई भी मंजिल पाई जा सकती है. उनका शैक्षणिक सफर साइंस के क्षेत्र से शुरू होकर देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा के टॉप तक पहुंचा है.

2018 में शुरू की तैयारी

शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की, इसके बाद उन्होंने साल 2016 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखा और साल 2018 से यूपीएससी की तैयारी में पूरी तरह जुट गईं.

ये चुने थे वैकल्पिक विषय

गौर करने वाली बात यह है कि साइंस बैकग्राउंड से होने के बावजूद शक्ति दुबे ने यूपीएससी परीक्षा के लिए राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations) जैसे विषय को अपना वैकल्पिक विषय (Optional Subject) चुना. यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उनके घर परिवार खुशी की लहर दौड़ गई.

 

 

शक्ति दुबे ने AU और  BHU से की हैं पढ़ाई

आपको बता दें कि शक्ति दुबे ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकैमेस्ट्री में एमएससी की है. 2018 में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बाद शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और शहर को गौरवान्वित किया है, बल्कि लाखों यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं। शक्ति की सफलता पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *