Prayagraj Traffic Park : शहर में तैयार हो रहा यूपी का पहला ट्रैफिक पार्क

0
प्रयागराज ट्रैफिक पार्क praygraj traffic park

Prayagraj Traffic Park : शहर में तैयार हो रहा यूपी का पहला ट्रैफिक पार्क

Uttar Pradesh First Traffic Park is being built in Praygraj

संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj / Snagam Nagari) में उत्तर प्रदेश (UP) का पहला ट्रैफिक पार्क (Traffic Park) बनाया जा रहा है. ट्रैफिक पार्क का निर्माण प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) की ओर से कराया जा रहा है. तीन-चार महीने के अंदर इसका संचालन शुरु करने की योजना है. प्रयागराज ट्रैफिक पार्क (Praygraj Traffic Park) के निर्माण के लिए 98 लाख रुपये का बजट है.

कहां बन रहा है प्रयागराज ट्रैफिक पार्क (Traffic Park Prayagraj)

ट्रैफिक पार्क का निर्माण थार्नहिल रोड पुलिस चौकी के पास किया जा रहा है. इसमें बच्चों को यातायात नियमों (Traffic Rules) की जानकारी देने के उद्देश्य के साथ यह पार्क बनाया जा रहा है. इस पार्क में कक्षा 5 से इण्टर तक के छात्रों को प्रवेश की सुविधा रहेगी. बच्चों को पार्क में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) की जानकारी दी जाएगी. पार्क में सिम्युलेटर के माध्यम से बच्चों को ट्रैफिक नियमों की अत्याधुनिक तरीके से जानकारी मिलेगी.

यातायात नियमों के साथ ड्राइविंग भी सीख सकेंगे बच्चे

ट्रैफिक पार्क (Traffic Park) में ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal), ट्रैफिक नियम और कानून (Traffic Rules & Regulation), कार, बाइक, जेब्रा क्रासिंग, लेफ्ट टर्न आदि से संबंधित साइनेज लगाए जाएंगे. पार्क में 35 सीट की क्षमता वाला एक हाल बनाया जाएगा. पहले बच्चों को यातायात सम्बंधित फिल्म दिखाई जाएगी. उसके बाद बच्चों को ड्राइविंग भी कराई जाएगी. बेहतर ड्राइविंग करने वालों को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही सिग्नल तोड़ने वाले बच्चों पर प्रतीकात्मक जुर्माना लगाने का प्रावधान रहेगा.

प्रयागराज के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में कर सकते हैं पार्टी

खेल-खेल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी आसानी से मिले इसके लिए शहर में ट्रैफिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. 80 प्रतिशत पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है. यह उत्तर प्रदेश का पहला ट्रैफिक पार्क प्रयागराज (UP’s First Traffic Park in Prayagraj) में बनवाया जा रहा है. दो माह में इसका संचालन शुरू हो जाएगा – अरविंद चौहान, उपाध्यक्ष पीडीए

ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस पार्क का लाभ उठाए इसके लिए स्कूल से भी बातचीत करने की योजना है ताकि यातायात के नियमों बच्चे बेहतरीन ढंग से समझ सकें.

अब माघ मेले में मोदी और योगी के साथ क्लिक कर सकते हैं फोटो,जानिए कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed