अब प्रयागराज से वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, यहां देखें ट्रेन की टाइमिंग

0
अब प्रयागराज से वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, यहां देखें ट्रेन की टाइमिंग

अब प्रयागराज से वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, यहां देखें ट्रेन की टाइमिंग

अब प्रयागराज से वैष्णो देवी के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, यहां देखें ट्रेन की टाइमिंग

प्रयागराज से जम्मू वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें अपने ही शहर के स्टेशन से सीधे जम्मू-कटरा के लिए ट्रेन मिल जाया करेगी.
शहर के सूबेदारगंज स्टेशन से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए जल्द ही सीधी ट्रेन की सुविधा शुरु हो जाएगी. रेलवे बोर्ड ने इसकी समय सारिणी जारी कर दी है. जुलाई से लागू हो रही समय सारिणी में इस ट्रेन को शामिल किया जाएगा. संगम नगरी से यह पहली ट्रेन होगी जो सीधे मां वैष्णो देवी कटरा जाएगी.

क्या रहेगा ट्रेन का शेड्यूल ?

ट्रेन रोजाना सूबेदारगंज से चलेगी. प्रयागराज से यह ट्रेन सुबह 10:35 बजे रवाना होगी जो अगली सुबह 9:15 बजे मां वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

कटरा से वापसी में टाइमिंग

कटरा से दोपहर 12:45 बजे चलकर अगली सुबह 4:05-4:20 बजे दिल्ली और दोपहर 3:20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. ट्रेन में AC फर्स्ट, AC 2, AC 3, स्लीपर एवं जनरल कोच रहेंगे.

रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे की ओर से संचालित गाड़ी संख्या 14033/14034 दिल्ली-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा का विस्तार सूबेदारगंज तक करने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अब उत्तर मध्य रेलवे इस ट्रेन को संचालित करने की तिथि घोषित करेगा.

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?

बोर्ड के पत्र में ट्रेन नं. 14033 की रवानगी सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 10:35 बजे दर्शायी है. दिल्ली तक में इसका ठहराव फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला और अलीगढ़ बताया गया है. उसके आगे ट्रेन का ठहराव पहले की तरह सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समांलखा, पानीपत जंक्शन, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट, टांडा उरमार, दसुया, मुकरैन, पठानकोट कैंट, कठुवा, हीरा नगर, विजयपुर जम्मू, जम्मूतवी, कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन पर रहेगा.

प्रयागराज से पहली बार श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन शुरू होने जा रही है. बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा. – हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *