Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गंगा पर बनेंगे 30 प्लाटून पुल
प्रयागराज: केंद्र व राज्य सरकारों के साथ स्थानीय प्रशासन महाकुंभ 2025 (MahaKumbh 2025) की तैयारी में जी जान से लगा है.कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ताबड़तोड़ विकास प्रोजेक्ट्स साइट का निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही बैठककर कुंभ (Kumbh) की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.महाकुंभ 2025 को बसाने के लिए पूरा खाका खींच लिया गया है साथ ही अस्थायी कार्यों की सूची भी तैयार कर ली गई है. इस कुंभ-2025 में फाफामऊ से लेकर संगम के बीच गंगा पर कुल 30 प्लाटून पुल (Platoon Bridges) बनाए जाने हैं.
4 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेला बसाने के लिए 6 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
2019 में हुए अर्ध्द कुंभ में मेला 3200 हेक्टेयर में बसाया गया था. कुंभ 2025 में 4 हजार हेक्टेयर एरिया में मेला बसाए जाने की तैयारी हो रही है जोकि अर्ध्द कुंभ की तुलना में 800 हेक्टेयर ज्यादा होगा.
वीआईपी टूरिस्टों और शीर्ष संतों के लिए पहली बार अरैल तरफ अनंत माधव और चक्र माधव प्लाटून पुल बनाए जाएंगें.
साथ ही अरैल (Arail) तरफ 100 हेक्टेयर में 2000 क्षमता की डीलक्स और महाराजा कॉटेज वाली सुविधाओं से युक्त टेंट सिटी (Tent City) बनाया जाएगा.
1 thought on “Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गंगा पर बनेंगे 30 प्लाटून पुल”