41 बरस की हुई प्रयागराज एक्सप्रेस, जन्मदिन आज! जानें इससे जुड़ी रोचक बातें

41 बरस की हुई प्रयागराज एक्सप्रेस, जन्मदिन आज! जानें इससे जुड़ी रोचक बातें
प्रयागराज जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस आज 41 वर्ष की हो जाएगी. जंक्शन पर केक काटकर इसका जन्मदिन भी मनाया जाएगा. प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन पहली बार 16 जुलाई 1984 को हुआ था. 34 साल तक जंक्शन पर रेलवे की ओर से कभी इसका जन्मदिन नहीं मनाया गया.
2019 में अमर उजाला की पहल पर प्रयागराज एक्सप्रेस का 35वां जन्मदिन तत्कालीन महाप्रबंधक राजीव चौधरी व DRM अमिताभ थी मौजूदगी में जंक्शन पर मनाया गया था. उस दौरान उन रेलकर्मियों को सम्मानित किया था जो इसके पहले फेरे में ट्रेन को दिल्ली लेकर गए थे.. प्रयागराज एक्सप्रेस फैन क्लब की हर बार इस आयोजन में सक्रिय भूमिका रहती है..
प्रयागराज में कितने रेलवे स्टेशन हैं? How Many Railway Stations are in Prayagraj ?
क्या आप जानते हैं कि प्रयागराज एक्सप्रेस?
ट्रेन की शुरुआत के दौरान प्रयागराज से इसका नंबर 91 व दिल्ली से 92 था.
16 जुलाई 1984 को तत्कालीन मंत्री राजेंद्र कुमार बाजपेई ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
NCR की पहली ट्रेन, जिसे मिला था ISO 9001 सर्टिफ़िकेट
मौजूदा समय में देश की एकमात्र 24 LHB कोच वाली ट्रेन
NCR की एकमात्र ट्रेन जिसके नाम पर बनाई जा चुकी है ‘मैं प्रयागराज एक्सप्रेस’ नाम की डॉक्यूमेंट्री
स्रोत्र: अमर उजाला प्रयागराज
Amitabh Bachchan: बिग-बी को इलाहबाद में मिले थे 4 हजार Kiss वोट