Explore Allahabad Latest Prayagraj News & City Updates Trusted Source | ApnaPrayagraj.com

Prayagraj News: शहरवासियों के लिए खुशखबरी! महाकुंभ 2025 से पहले 2 दर्जन से अधिक सड़कों का होगा चौड़ीकरण

Prayagraj News Maha Kumbh 2025 से पूर्व प्रयागराज विकास प्राधिकरण ( PDA-Prayagraj Development Authority) की 31 सड़कों के चौड़ीकरण की योजना है. अब तक 26 के चौड़ीकरण की स्वीकृत शासन से मिल चुकी है. नगर विकास विभाग ने 13 सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण की स्वीकृत दी है. इनकी चौड़ाई बढ़ाने को करीब 106 करोड़ रुपये बजट खर्च होगा. 25 से 30 किमी की दूरी में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए सितंबर में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी.

prayagraj news maha kumbh 2025

महाकुंभ से पहले पूरा होगा काम
महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के लिए 31 सड़कों में से 13 सड़कों के चौड़ीकरण की स्वीकृत शासन से जुलाई मिल चुकी है. 31 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये बजट खर्च की योजना है. पीडीए के चीफ इंजीनियर नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन सड़कों के चौड़ीकरण की स्वीकृत मिल चुकी है, जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा. अन्य सड़कों के निर्माण को भी जल्द अनुमति मिल जाएगी.ऋषिकेश की तरह अरैल में होगी गंगा आरती

इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण :

– शांतिपुरम सेक्टर एक के बीच से बेला कछार तक

– तेलियरगंज संगम वाटिका पार्क से रसूलाबाद घाट तक

– गोविंदपुर सब्जी मंडी तिराहा से कोटेश्वर महादेव शिवकुटी तक

Prayagraj News Today :18 करोड़ में तैयार होगा अक्षयवट कॉरीडोर

– स्वरूप रानी नेहरू हास्पिटल से एमजी मार्ग तक

– आजाद पार्क (Chandra Shekhar Azad Park) गेट नंबर छह से सोहबतिया बाग रेलवे क्रासिंग तक

– पुराने यमुना पुल (Yamuna Bridge) से लेप्रोसी चौराहा तक

– पुराने यमुना पुल से नीचे की सड़क का चौड़ीकरण

– नैनी खरकौनी चौराहा से अरैल रोड तक

– एडीए मोड़ नैनी से एडीए कालोनी प्रारंभ तक

Prayagraj Updates:प्रयागराज में बनेगी मेट्रो लाइट,6 महीने में तैयार हो जाएगा DPR

– एडीए कालोनी नैनी से अरैल घाट रोड तक

– झूंसी बस स्टैंड तिराहा से गंगा नदी तक

– झूंसी क्षेत्र के लोटस अपार्टमेंट से कटका रोड तक

– मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से छिवकी रेलवे स्टेशन होते हुए सीओडी क्रासिंग तक

Prayagraj: संगम नगरी रेलखंड का होगा दोहरीकरण

बिजली का केबल होगा अंडर ग्राउंड
महाकुंभ के लिए जिन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, उनके किनारे लगे बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा. इसके लिए लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये खर्च होगा.

 

 प्रयागराज में डेंगू के कई मरीज,रहे अलर्ट

 अब यमुना की लहरों में कर सकेंगे पार्टी

कम्पनी बाग में रो रही आजाद की प्रतिमा ?

Exit mobile version