अब माघ मेले में मोदी और योगी के साथ क्लिक कर सकते हैं फोटो,जानिए कैसे?

2
AI based modi yogi sefie point in magh mela prayagraj

अब माघ मेले में मोदी और योगी के साथ क्लिक कर सकते हैं फोटो,जानिए कैसे?

 

(Ram Mandir Pran Pratishtha)राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन से माघ मेले में मोदी और योगी के साथ क्लिक करा सकते हैं फोटो,जानिए कैसे?

महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) जैसे महाआयोजन के प्रीलिम्स के तौर पर माघ मेला 2024 का आयोजन हो रहा है. इस साल के माघ मेले में तरह तरह के अनूठे प्रयोग किए जा रहे हैं. अगले साल में लगने वाले महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में दुनिया भर से लोग प्रयागराज संगम (Prayagraj Sangam) आने वाले हैं. ऐसे में मेला प्रशासन आने वाले श्रद्धालुओं और टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र तैयार करने के लिए प्रयोग कर रहा है. इसी प्रयास की कड़ी में माघ मेले (Magh Mela) में एक एआई तकनीकि (AI based) पर आधारित फोटो प्वाइंट (Photo Point) तैयार किया गया है.
आपके बता दें कि संगम की रेती पर बसे इस टेंट सिटी (Tent City) में यह पहली बार बनाया गया है तो जाहिर है कि लोगों के लिए यह खास आकर्षण का केंद्र होगा. यह जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुट्टी के निर्देशन में बनकर तैयार किया गया है. शनिवार के इसका ट्रायल भी पूरा हो गया.

देश का दूसरा एआई बेस्ड फोटो प्वाइंट (India’s Second AI Based Photo Piont in Magh Mela)

माघ मेले में यह एक नायाब आकर्षण जुड़ गया है. यह देश का दूसरा और प्रयागराज का पहला एआई बेस्ड सेल्फी प्वाइंट (AI Based Selfie Point Magh Mela) है. इससे पहले जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन में इस टेक्नोलॉजी पर आधारित एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. अब इस फोटो प्वाइंट में लोगों को पीएम मोदी (PM Modi) और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UPCM Yogi Adityanath) के साथ फोटो क्लिक करवाने का मौका मिलेगा.

कब से होगा शुरु?

माघ मेले (Magh Mela Prayagraj) में बने इस सेल्फी प्वाइंट को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Temple Inauguration) वाले दिन यानी 22 जनवरी से आम जन मानस के लिए खोलने की तैयारी है. इस फोटो प्वाइंट में लोग पीएम और सीएम के साथ फोटो खिंचवा सकेंगे. माघ मेले में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) न होते हुए भी सबके साथ होंगे. यह सब संभव हो सकेगा एआई तकनीक (AI Technology) के जरिए. फिलहाल,सोमवार को हवन, यज्ञ और भंडारे के बीच लोग अपनी मौजूदगी को यादगार बनाने के लिए फोटो प्वाइंट पर खुद को मोदी-योगी के साथ कैमरे में कैद कर सकेंगे.

कहां बना है मोदी-योगी फोटो प्वाइंट? (Where is AI based Selfie Point located in Prayagraj Magh Mela)

प्रयागराज का पहला एआई बेस्ड सेल्फी प्वाइंट माघ मेले में बना है.
यह सेल्फी प्वाइंट संगम क्षेत्र में जल जीवन मिशन के शिविर में स्थित है. जहां प्रत्यक्ष रूप से मोदी-योगी न होते हुए भी मौजूद रहेंगे और लोगो फोटो में अपने साथ देख सकेंगे.

मोदी-योगी सेल्फी प्वाइंट की थीम ?

(AI based Modi-Yogi Selfie Point in Magh Mela Prayagraj)

इसमें हर घर जल की थीम पर एक पानी की डमी टंकी को बीच में रखा गया है. इसमें एक विशेष प्रकार का बॉक्स बनाया गया है फोटो क्लिक कराने वाला व्यक्ति इसी बॉक्स में खड़ा होकर अपनी फोटो खिंचाएगा. इसके बाद टेक्नोलॉजी की मदद से फोटो क्लिक कराने वाले व्यक्ति को एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तस्वीर खुद-ब-खुद जुड़ जाएगी. और फोटो में ऐसा दिखेगा कि पीएम और सीएम उसके अगल-बगल खड़ें हों.इस पूरे सिस्टम को चलाने के लिए जर्मनी से ऑपरेटर को बुलाया गया है.

ai based modi yogi selfie point 1

फोटो खिंचवाने के बाद आप बार कोड स्कैन कर फोटो डाउनलोड कर सकते हैं. बार कोड में गूगव ड्राइव की लिंक ओपन हो जाती है जिसमें आपकी फोटो रहती है और आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

ai based modi yogi selfie point 2

कुछ इस तरह दिखता है फोटो प्वाइंट….. जहां वास्तव में न मोदी हैं न योगी लेकिन फोटो क्लिक कराने के बाद फोटो में एआई तकनीकि के जरिए पीएम-योगी की फोटो जुड़ जाती है.

 

प्रयागराज Sky Walk ब्रिज नहीं देखा तो क्या देखा

 

लेटे हनुमान जी मंदिर का यह रहस्य कोई नहीं जानता

2 thoughts on “अब माघ मेले में मोदी और योगी के साथ क्लिक कर सकते हैं फोटो,जानिए कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *