Air Show In Prayagraj आसमान में छाए रहेंगे फाइटर प्लेन,पीएम हो सकते हैं शामिल
Prayagraj: आठ अक्टूबर को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) 91 वर्ष की हो जाएगी. इस खास मौके पर भारतीय वायुसेना की तरफ से प्रयागराज (Prayagraj) में बड़े फ्लाईपास्ट का आयोजन किया जा रहा है. यह फ्लाई पास्ट प्रयागराज के संगम तट पर होगा. फ्लाई पास्ट में शामिल होने के लिए लड़ाकू विमान भोपाल से उड़ान भर यहां अपना करतब दिखाएंगे. प्रयागराज के आसमान पर पहली बार राफेल भी अपना करतब दिखा सकते हैं. संगम पर होने वाले एयर शो (Air Show In Prayagraj) में 100 से ज्यादा लड़ाकू विमान व हेलिकॉप्टर के हिस्सा लेने की उम्मीद है. राफेल के साथ यहां एएन -32, MI -17, MIG -29, प्रचंड, MIG -35, IL -76, सुखोई-30, ENC, MIG -29, जुगआर, चिनूक, तेजस, अपाचे और हार्वर्ड एयरक्राफ्ट भी शिरकत कर सकते हैं. हालांकि, वायुसेना की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
पीएम-प्रेसिंडेंट हो सकते हैं शामिल
भारतीय वायु सेना दिवस (Air Force Day) के मौके पर संगम क्षेत्र में आयोजित एयर शो (Air Show) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व कई प्रमुख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
आयोजन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा लाइट से रोशन करने की भी तैयारी है.
वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day)के मौके पर होने वाला एयर शो रोमांचित करने के साथ ही सेना की ताकत दिखाकर लोगों को गौरव की अनुभूति भी कराएगा। इसमें तेजस, राफेल समेत 100 से अधिक एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. भारतीय सेना में शामिल सभी लड़ाकू विमान इस आयोजन में करतब दिखाने के साथ शौर्य का प्रदर्शन कर सकते हैं.
एयर शो का हैरतअंगेज रिहर्सल देखें