क्या आपके मोबाइल पर आया आपातकालीन अलर्ट का मैसेज,जानिए क्या है वजह?

0
alert message on mobile
  • क्या आपके मोबाइल पर आया आपातकालीन अलर्ट का मैसेज,जानिए क्या है वजह?
  • Prayagraj City: मोबाइल पर इमरजेंसी अलर्ट की घंटी (Emergency Alert Message On Mobile) से हिले शहर के लोग

मंगलवार को प्रयागराज शहर से लेकर गांव तक लोगों के मोबाइल पर अचानक से वाइब्रेशन होने लगा. इस वाइब्रेशन से न सिर्फ मोबाइल में कंपन हुआ बल्कि मैसेज देखने वाले उपभोक्ता भी सकते में आ गए. मोबाइल यूजर सहम कर यह पता करने में जुट गए कि आखिर इस अलर्ट संदेश (Emergency Alert Message On Mobile) का क्या मतलब है, कहीं यह किसी खतरे का संकेत तो नहीं?

दरअसल,मंगलवार दोपहर को मोबाइल के कुछ उपभोक्ताओं का फोन अचानक से रिंग बजने लगी और कुछ का मोबाइल तेजी से वाइब्रेट करने लगा वो भी स्क्रीन पर इमरजेंसी अलर्ट के पॉप अप मैसेज के साथ.

इस तरह आया अलर्ट मैसेज

Emergency alert message on mobile Hindi

Emergency alert message on mobile English

क्यों आया अलर्ट संदेश

भारत सरकार द्वारा एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम (Emergency Alert System) तैयार किया जा रहा है.यह संदेश उसी सिस्टम के परीक्षण का हिस्सा है. परीक्षण पूरा होने तक ऐसे संदेश टेस्ट के तौर पर आते रहेंगे ताकि बेहतरीन और सटीक तरीके इसका आंकलन किया जा सके.
इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम सफल होने के बाद इसका उपयेग आपदा की स्थिति में लोगों तक तत्काल सटीक सूचना पहुंचाने में किया जाएगा ताकि लोग प्रिकॉशन ले सकें और आपदा के प्रभाव से होने वाले जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके.

पहले भी आ चुका है अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले 20 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर को भी कुछ नेटवर्क पर इसी तरह का मैसेज भेजकर परीक्षण किया जा चुका है. तब भी लोग इसी तरह से हैरत में पड़ गए थे.
दूरसंचार विभाग की ओर से मोबाइल नेटवर्क पर इस तरह के अलार्म भेजकर परीक्षण किया गया है, इसकी सूचना पूर्व में दूरसंचार विभाग की ओर से दी जाती है। इससे किसी तरह की चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है – आशीष गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, बीएसएनएल

महत्त्वपूर्ण सूचना: आपको अपने मोबाइल पर अलग ध्वनि और कंपन के साथ आपदा संबंधित एक परीक्षण संदेश प्राप्त हो सकता है. कृपया घबराएँ नहीं, यह संदेश वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं देता है. यह संदेश एक नियोजित परीक्षण प्रक्रिया के तहत दूरसंचार विभाग, भारत सरकार, द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भेजा जा रहा है.”

Emergency alert message Press Release By Relief Commissioner Office UP
राहत आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश सरकार

Mahakumbh 2025:भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ थीम पर सरकार की मुहर

Navratri 2023:नवरात्रि के दौरान विंध्याचल के लिए चलेंगी 195 Extra बसें,श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed