प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन Prayagraj Junction Railway Station

0
PRAYAGRAJ JUNCTION RAILWAY STATION IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन (Prayagraj Junction Railway Station) उत्तर प्रदेश का एक मुख्य रेलवे स्टेशन है जो प्रयागराज शहर में है.

  • प्रयागराज स्टेशन कोड PRYJ है. (Prayagraj Junction Station Code : PRYJ)
  • इस स्टेशन पर प्लेटफार्मों की कुल संख्या 16 है.
  • यह स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र (NCR) के प्रयागराज मंडल (Prayagraj Mandal) के अंतर्गत आता है.
  • यह स्टेशन हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन, हावड़ा-प्रयागराज-मुंबई लाइन, मुगलसराय-कानपुर खंड, प्रयागराज-वाराणसी लाइन और प्रयागराज-फैजाबाद लाइन पर स्थित है.

जानिए प्रयागराज शहर का इतिहास

प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन बड़े शहरों जैसे मुंबई (Mumbai), कोलकाता(Kolkata), नई दिल्ली(New Delhi), कानपुर(Kanpur), वाराणसी (Varanasi), डिब्रूगढ़, एर्नाकुलम, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, भुसावल, जबलपुर, पटना, सतना, इंदौर, लखनऊ(Lucknow), भोपाल(Bhopal), उज्जैन(Ujjain), झाँसी सिलचर, रामेश्वरम(Rameshwaram), गोरखपुर, कोल्हापुर एससीएसएमटी, चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, सूरत(Surat), नागपुर, कोयंबटूर, तिरूपति, गया, आगरा, कोटा(Kota), रतलाम, वडोदरा, अयोध्या(Ayodhya), टाटानगर, जोधपुर, जयपुर(Jaipur), ग्वालियर, देहरादून(Dehradun), अगरतला, जालंधर, जम्मू तवी , लुधियाना, अमृतसर, झारसुगुड़ा, बीकानेर, संबलपुर, राउरकेला, अजमेर, बिलासपुर, रायपुर, राजकोट, बाड़मेर, अहमदाबाद, सिंगरौली, ओखा, बेंगलुरु(Bangalore), जामनगर, दुर्ग, हैदराबाद(Hyderabad), भागलपुर, चित्तौड़गढ़, रीवा, भुवनेश्वर, गांधीधाम, बोकारो स्टील सिटी , उदयपुर शहर(Udaipur), चंडीगढ़ (Chandigarh), पुरी आदि को ट्रेनों द्वारा सीधी कनेक्टिविटी देता है.

संगम आने का सबसे बढ़िया मौसम ?

प्रीमियम ट्रेनें जैसे राजधानी एक्सप्रेस-रांची, नई दिल्ली, कोलकाता, डिब्रूगढ़ और पटना(Patna) के लिए

नई दिल्ली और वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस.
वाराणसी, मधुपुर, इंदौर और नई दिल्ली (Halt) के लिए हमसफर एक्सप्रेस.

मुंबई के लिए दुरंतो एक्सप्रेस (Duranto Express) और नई दिल्ली के लिए हमसफ़र एक्सप्रेस(Humsafar Express) इसी स्टेशन से शुरू और ख़त्म होती हैं.

प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) भारतीय रेलवे के शीर्ष सौ बुकिंग रेलवे स्टेशनों में से एक है.

यात्री घनत्व प्रति दिन लगभग 1,10,000 यात्री है.

स्टेशन के दो प्रवेश द्वार हैं यानी दक्षिण की ओर सिटी साइड(चौक तरफ) और उत्तर की ओर सिविल लाइन्स.
इस स्टेशन का पुराना नाम इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन (Allahabad Junction Railway Station)था.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ये बातें आप नहीं जानते होंगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed