इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट से इन प्रत्याशियों पर पार्टियों ने चला है दांव

0
इलाहाबाद फूलपुर लोक सभा सीट प्रत्याशी नाम

इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट से इन प्रत्याशियों पर पार्टियों ने चला है दांव

इलाहाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम

भाजपा से नीरज त्रिपाठी

कांग्रेस-सपा गठबंधन से उज्ज्वल रमण सिंह

बसपा से रमेश सिंह पटेल चुनावी मैदान में है.

प्रयागराज का सांसद कौन है ? Who is the MP of Prayagraj?

फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी

प्रवीण पटेल -भाजपा
सपा-कांग्रेस गठबंधन से अमरनाथ मौर्य
बसपा से डॉ जगन्नाथ पाल
फूलपुर सीट की जातीय समीकरण को साधते हुए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों पर दांव चला है. Lok Sbha Chunav:इलाहाबाद लोकसभा सीट पर सियासी परिवारों की अग्नि परीक्षा

साथ ही अपना दल कमेरावादी अध्यक्ष स्व. डॉ सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल के भी फूलपुर से चुनाव लड़ने की खबर है. कृष्णा पटेल के चुनाव लड़ने से भाजपा और कांग्रेस-सपा के प्रत्याशियों के वोटों का बिखराव होगा. ऐसे में चुनाव और दिलचस्प हो जाएगा.
कृष्णा पटेल AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर PDM (पिछड़ा,दलित और मुस्लिम) के फॉर्मूले पर इन वोटों पर अपना दावा कर रही हैं.
वहीं पार्टी के समर्थकों का भी मानना है कि कृष्णा पटेल के चुनाव लड़ने पर सोनेलाल पटेल के सर्मथकों का वोट पार्टी के खाते में आएगा.

जब इलाहाबाद से चुने गए एक ही पार्टी के 3 सांसद

फूलपुर का समीकरण

यहां करीब 20-21 लाख वोटर्स हैं.इनमें सबसे ज्यादा कुर्मी मतदाताओं की संख्या है.उसके बाद दलित, मुस्लिम व यादव के वोट सर्वाधिक हैं. समाजवादी पार्टी, बसपा और भाजपा ओबीसी वोट को अपने पाले में लाना चाहती हैं.

देखिए अबतक कौन कौन इलाहाबाद का सांसद रहा है

 

Amitabh Bachchan: बिग-बी को इलाहबाद में मिले थे 4 हजार Kiss वोट

इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट से इन प्रत्याशियों पर पार्टियों ने चला है दांव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed