कंपनी गॉर्डेन का टिकट कितने रुपए का मिलता है Prayagraj Company Garden Ticket Price

0
Company Bagh Garden Prayagraj Allahabad

चंद्रशेखर पार्क का टिकट कितने रुपए का  है? Prayagraj Company Garden Ticket Price

चंद्रशेखर आजाद पार्क या अल्फ्रेड पार्क और सबसे ज्यादा मशहूर नाम कंपनी गार्डेन या कंपनी बाग (Company Bagh Praygaraj) प्रयागराज शहर का सबसे बड़ा पार्क है. इस पार्क में घूमने के लिए आपको टिकट लेना पड़ता है जिसका मूल्य सिर्फ 5 रुपये है.  पांच साल से कम उम्र वाले  बच्चों के लिए फ्री टिकट है.टिकट लेने के लिए गेट के पास ही काउंटर है वहां आप पार्क में अंदर जाने से पहले टिकट खरीद सकते हैं. चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज (Chandra Shekhar Azad Park Prayagraj)

आजाद पार्क में इन दिनों होती है फ्री इंट्री

वैसे तो आम दिनों में इस पार्क में टिकट लेना पड़ता है लेकिन कुछ विशेष दिन ऐसे हैं जिनमें सभी के लिए प्रवेश नि शुल्क कर दिया जाता है. जैसे गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), चंद्र शेखर जयंती (23 जुलाई), मातृ दिवस (27 फरवरी) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) आदि राष्ट्रीय पर्वों, अवसरों पर पार्क में प्रवेश फ्री रहता है.  प्रयागराज में घूमने की जगह

 

आजाद पार्क के भीतर घूमने की जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed