कम्पनी बाग (Company Garden)में रो रही आजाद की प्रतिमा ?

4
apna prayagraj.com chandra shekhar azad park allahabad

शहर के कम्पनी गार्डेन (Company Bagh Chandra Shekhar Azad Park) में बनी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा से पानी रिसने की खबर सामने आई है. आजाद की मूर्ति से पानी रिसना लोगों में कौतुहल का विषय बन गया है.
इसे देखने के लिए पार्क में भीड़ उमड़ रही है. दरअसल पार्क में सुबह शाम टहलने वाले लोगों ने प्रतिमा के
पास पहुंचकर रिसते पानी को देखा जो शहरवासियों में चर्चा का विषय बना गया है. कई लोग ने इसे शहीद चंद्रशेखर आजाद के आंसू बताया
तो कई लोगों का कहना है कि आजाद की आत्मा रो रही है.

चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज (Chandra Shekhar Azad Park Prayagraj)

क्या हो सकती है वजह?

प्रतिमा विभिन्न धातुओं से मिलकर लगभग 15 फीट ऊंची बनाई गई है. हो सकता है कि धातु की खोखली प्रतिमा में कहीं से पानी चला गया जो रिस रहा है. जिसे लोग तरह तरह की धारणा बना रहे हैं. उधर उद्यान अधीक्षक उमेश चंद्र उत्तम की मानें तो जाड़े के दिनों में ओस की अधिकता होने के कारण ऐसा हो सकता है.आपको बता दें कि प्रतिमा का रंग-रोगन होना है. जिसके लिए ग्वालियर से टीम आ रही है.